प्रयागराज : जनपद प्रयागराज के थाना मेजा क्षेत्र से मृतक व्यक्ति की जमीन को माफिया द्वारा हड़प लिया गया था, जिसकी शिकायत एसडीएम पर होने पर एसडीएम ने जांच कर दोषी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा था
ज्ञात हो कि सुब्बा पुत्र औलियादीन निवासी-सिरसा, थाना-मेजा, प्रयागराज की ग्राम सिरसा उपरहार की आराजी सं० 30 रकबा 0.0460हे0 जमीन को 30 वर्ष पूर्व मृतक हो चुके व्यक्ति के नाम पर भूमाफिया राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र भग्गू उर्फ भागीरथी निवासी ग्राम उपरौड़ा, थाना-मेजा, प्रयागराज द्वारा स्वयं सुब्बा पुत्र औलियादीन निवासी सिरसा बनकर दिनांक 03.04.2019 को फर्जी बैनामा बहक विजय लक्ष्मी पुत्र कृष्ण कुमार सा० उपरौड़ा, तहसील मेजा, प्रयागराज व बैनामा दिनांक 15.06. 2020 बहक 2020 को बहक नेमा देवी पत्नी सुरेश चन्द्र यादव निवासी उपरौड़ा (लोहारी) के पक्ष में किया गया है।
फर्जी आई०डी० जो कि श्याम नारायण पाण्डेय पुत्र लालता प्रसाद पाण्डेय व गौरव पाण्डेय पुत्र श्याम नारायण पाण्डेय निवासी ग्राम भगेसर देहली पनासा थाना करछना, प्रयागराज द्वारा बनाया गया है तथा उक्त फ्राड में राजेन्द्र प्रसाद पुत्र भग्गू उर्फ भागीरथी निवासी उपरौड़ा (लोहारी), विजय लक्ष्मी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी उपरोड़ा, राम ज्ञानचन्द्र पुत्र कालीदीन निवासी छतवा, थाना-मेजा, पंकज कुमार यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव निवासी-उपरौड़ा, कृष्ण कुमार यादव पुत्र शीतला प्रसाद व शीतला प्रसाद पुत्र राम नेवाज निवासीगण उपरौड़ा, हरिश्चन्द्र पटेल पुत्र केदारनाथ पटेल निवासी-बगहा, थाना-मेजा व श्याम नारायण पाण्डेय पुत्र लालता प्रसाद पाण्डेय व गौरव पाण्डेय पुत्र श्याम नारायण पाण्डेय निवास-ग्राम भगेसर देहली पनासा, थाना-करछना, जिला प्रयागराज व अन्य कई अज्ञात व्यक्ति शामिल होकर उक्त फ्राड किये हैं
उस फ्राड़ की पुष्टि एस०डी०एम मेजा द्वारा जांच करके रिपोर्ट दिनांकित 30.09.2020 द्वारा की गयी है तथा थानाध्यक्ष मेजा को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश किया गया है
परंतु आज तक कार्रवाई न होने से आहट दीपक कुमार पुत्र उदित कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374