Bihar Election : जिस बिल को संसद ने पारित कर दिया, उसे कूड़ेदान में फेंकने की बात करना संविधान का अपमान है। नेता प्रतिपक्ष ने झूठ बोलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह बात भाजपा नेता ने कही है, जिसके बाद अब सियासत गरम हो गई है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और विपक्ष पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि संविधान की बात करनेवाले आज खुद संसद और संविधान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के वक्फ बिल को 'कूड़ेदान में फेंकने' वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस बिल को संसद ने पारित कर दिया, उसे कूड़ेदान में फेंकने की बात करना संविधान का अपमान है। दरअसल शनिवार को अपने प्रेस-वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को हमलोग किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। इस विधेयक के विरुद्ध सदन से लेकर सड़क तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम कोर्ट की शरण में हैं। इससे पहले हमने एनआरसी का भी विरोध किया था। आरक्षण की लड़ाई में भी राजद कोर्ट गया है।
फिर बनेगी बिहार में डबल इंजन की सरकार
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत तय है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि 14 तारीख के बाद बिहार में 'डबल इंजन' की सरकार को पैसे की कोई कमी नहीं होगी।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374