गाजियाबाद पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। एक अभियुक्त मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ। उसके पास से हथियार, कारतूस, मोबाइल और बाइक मिली। ठेकेदार से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही थी। घायल आरोपी को अस्पताल भेजा गया।
थाना ट्रोनिका सिटी के पचायरा खनन प्वाइंट पर चल रहे खनन पट्टे के ठेकेदार से लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी। मण्डोली जेल, दिल्ली में बंद कुख्यात अपराधी दीपक और उसके साथी ठेकेदार पर दबाव बना रहे थे कि वह दीपक के अनुसार अपनी रेत की गाड़ियां भरवाए और प्रतिमाह एक लाख रुपये रंगदारी के तौर पर दे। रंगदारी न देने पर ठेकेदार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। इस संबंध में ठेकेदार द्वारा थाना वेव सिटी पर दीपक, कैलाश और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374