कानपुर : विनायकपुर में देसी शराब ठेका खुलने के विरोध में बुधवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। ठेके के कर्मचारियों को झाड़ू और डंडों से पीटा। सूचना पर पहुंचे पुलिस और आबकारी के अधिकारियों के आश्वासन पर महिलाएं शांत हुईं।
महिलाओं का कहना है कि जहां ठेका खोला जा रहा है, वहां पास ही मंदिर और स्कूल है। विनायकपुर में देसी शराब की दुकान खुलनी है। बुधवार सुबह ठेके के कर्मचारी शराब की पेटियां आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दर्जनों महिलाओं ने एकजुट होकर नारेबाजी शुरू कर दी। कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने झाड़ू और डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
रावतपुर थाने की पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं नहीं मानीं। सुमन मिश्रा, मनोरमा, उमा कनौजिया, विभा सिंह, नीतू कटियार, मोनिका सिंह, अंजू शुक्ला, खुशी, गुड्डी, गीता, पूनम, फूलमती, रजनी आदि महिलाओं ने ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। उनका आरोप है कि शराब ठेके के लोगों ने महिलाओं से बदतमीजी की है। हंगामा करने पर हाथापाई कर दी।
महिलाओं का कहना है कि जहां शराब ठेका खोला जा रहा है वहां से कुछ दूरी पर ही मंदिर शिव मंदिर और हनुमान मंदिर है। उसके पास ही एक निजी स्कूल और डिग्री कॉलेज है। ठेका खुलने से महिलाओं और बच्चों का यहां से निकलना मुश्किल हो जाएगा। रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि ठेका वहां खुलेगा या नहीं यह आबकारी और प्रशासन तय करेगा। महिलाओं की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374