वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे आशा महाविद्यालय पहुंचे। यहां आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने खड़े होकर अभिवादन किया। साथ ही हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को याद किया। कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था।
सीएम योगी ने दुनिया के बाजार पर भारत की पकड़ के साथ भारत को एक बड़ा बाजार बताया। उन्होंने फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा अवसर देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। समारोह में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मोंटू कुमार एम पटेल भी दो दिन तक मौजूद रहेंगे।सीएम योगी ने नमो घाट का किया निरीक्षण
आशा महाविद्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से नमो घाट पहुंचे। विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद बजड़े पर सवार होकर सीएम योगी टेंट सिटी पहुंचे। सीएम के नमो घाट पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यस्था को लेकर पड़ाव से चौकाघाट के बीच यातायात बंद कर दिया गया था। टेंट सिटी में सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374