रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल की बस बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी कि सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में स्कूल में पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गया। घटना की सूचना के बाद अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए।
करछना थाना क्षेत्र के जेआरडी पब्लिक स्कूल कुंजल महेवा की बस पलट जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही विद्यालय से शिक्षक मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल की बस बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी कि सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में स्कूल में पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गया। घटना की सूचना के बाद अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374