Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

रात भर परेशान रही करीब एक लाख आबादी

गौरीगंज (अमेठी) - गर्मी शुरू होते ही बिजली आंख मिचौली करने लगी है। बेनीपुर विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति मंगलवार पूरी रात बाधित रही। ऐसे में उपकेंद्र क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी पूरी रात परेशान रही। 

सुबह छह बजे फाल्ट सही होने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। अमेठी के विद्युत उपकेंद्र बेनीपुर से तीन फीडर गुंगवाछ, रामघाट और बारामासी संचालित होता है। मंगलवार शाम होते ही आपूर्ति बाधित होना शुरू हो गई।
रात 11 बजे आपूर्ति रुकी, एक बजे फिर आपूर्ति बंद हुई तो पूरी रात नहीं बहाल हो सकी। ग्रामीण पहले तो बिजली आने का इंतजार करते रहे लेकिन एक घंटा, फिर डेढ़ और दो घंटा बीतने के बाद भी बिजली नहीं आई। 

लोग उपकेंद्र के सीयूजी नंबर पर फोन करते रहे, लेकिन वहां किसी का भी फोन पूरी रात रिसीव नहीं हुआ। ऐसे में उपकेंद्र क्षेत्र की करीब एक लाख से ज्यादा आबादी पूरी रात गर्मी और मच्छरों से परेशान रही।

Post a Comment

0 Comments