Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

दिल्ली - मेरठ रैपिड रेल का पहला स्टेशन सराय काले खां

दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली रैपिड रेल का पहला स्टेशन सराय काले खां होगा। यह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सिर्फ 280 मीटर की दूरी पर है। दोनों स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए 280 मीटर लंबे फुट ओवरब्रिज पर स्वचालित रैंप (ट्रैवलेटर) लगाया जाएगा। 

यह स्टेशन 215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा होगा।

भारी सामान ले जाने में आसानी


NCRTC के प्रवक्ता ने बताया कि सराय काले खां RRTS स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी करीब 280 मीटर है। इस दूरी को देखते हुए पैदल यात्रियों के लिए एक फुट ओवरब्रिज की जरूरत थी, ताकि यात्री इन दोनों स्टेशनों के बीच सुगमता से यात्रा कर सकें। 

हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से आने-जाने वाले महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग यात्रियों के लिए इस तरह की सुविधा बेहद फायदेमंद होगी, खासकर जब वे भारी सामान के साथ यात्रा कर रहे हों।

Post a Comment

0 Comments