Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बसंत कुमार द्वारा रचित पुस्तक डा० अम्बेडकर और राष्ट्रवाद का लोकार्पण

NOIDA : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कल दिल्ली के कंसिट्यूसनल कल्ब के स्पीकर हॉल में राष्ट्रवादी लेखक व चिंतक बसंत कुमार द्वारा रचित व प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक डा० अम्बेडकर और राष्ट्रवाद का लोकार्पण हुआ | 

इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले लोकसभा के अध्यक्ष - माननीय ओम बिड़ला जी, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री - श्री मु०  अब्बास नकवी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल संसद के सत्र विलम्ब तक चलने के कारण नहीं आ सके तब मुख्य अतिथियों से विचारोपरांत लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व निभाने वालों में नेशनल सर्विस स्किम भारत सरकार महानिदेशक - विजय कुमार ,  राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ( NSIC) के निदेशक - पी० उदय कुमार  , भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ( अनुसूचित मोर्चा  ) - संजय निर्मल जी और महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका में राष्ट्रीय शोषित समाज दल से - राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरि  , राष्ट्रीय प्रवक्ता यू०के०त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश प्रवक्ता व सोशल एक्टिविस्ट श्याम प्रकाश पाल, पत्रकार राकेश गिरि, संजीव पटेल भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के साथ दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने वरिष्ठ स्तंभकार, लेखक चिंतक बसंत कुमार द्वारा रचित पुस्तक  डा० अम्बेडकर और राष्ट्रवाद के लोकार्पण समारोह के साक्षी बनें | 

राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि डा० अम्बेडकर और राष्ट्रवाद पुस्तक में वरिष्ठ लेखक बसंत कुमार ने डा० अम्बेडकर के विषय में शुरु से अब तक चली आ रही अनेकानेक जड़ता मूलक भ्रांतियां व संदेहास्पद गलत अवधारणा पर पूर्णतः पूर्ण विराम लगाते हुए डा० अम्बेडकर जी को सिर्फ और सिर्फ दलित आईकन के लगे मुहर और ठप्पे से बाहर निकालते हुए डा० अम्बेडकर और राष्ट्रवाद पुस्तक में  हर दृष्टिकोण से डा० अम्बेडकर का राष्ट्रवाद से गहरा संबंध स्थापित करने में सफलतम लेखक करार दिया है.

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments