Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

किसान आंदोलन का बहुत जल्द समाधान होगा : बालियान

रिपोर्ट  - पवन कुमार संवाददाता मेरठ 

केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा है कि किसान आंदोलन का समाधान बहुत जल्द होगा। सरकार, किसानों से हर मुद्दे पर वार्ता के लिए तैयार है। बजट में भी किसानों के लिए पहले से अधिक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन में किसान कम और नेता ज्यादा हो गए हैं। 



किसानों के आंदोलन के पीछे विभिन्न दलों के नेता अधिक शामिल हो रहे हैं। बावजूद इसके किसानों के मुद्दे पर सरकार वार्ता के लिए लगातार तैयार है। जल्द ही इसका समाधान मिलेगा। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि कोरोना काल में बजट काफी कठिन काम था। बावजूद इसके सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क और कृषि क्षेत्र में अधिक बजट उपलब्ध कराया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार काम कर रही है और हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर दो लाख करोड़ का बजट किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरठ के लिए मेरठ-पानीपत रेलवे लाइन प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। हस्तिनापुर को लेकर उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर भी शामिल होगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कांता कर्दम, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments