सफाई आयोग के सदस्य ने जाना सफाई कर्मचारियों का हाल
फिरोजाबाद - राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कमल सिंह ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रसूलपुर में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मियों की समस्याएं सुनी।
आयोग के सदस्य को ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व निगम क्षेत्र में सक्रिय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौपे। इस दौरान अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक दलवीर सिंह के अलावा पंचायती राज विभाग के जगवीर सिहं आदि मौजूद रहे। आयोग के सदस्य को सफाई कर्मचारी संघ के विनय कुमार वाल्मीकि ने सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया।जिसमें प्रमुख रूप से डोर टू डोर कुडा एकत्रित करने वाली संस्था द्वारा महिला सफाई कर्मियों से कूडा गाडी चलवाने एवं मृतक आश्रितों को अनुकंपा आधारित नौकरी देने में शिथिलता की बात कही। आयोग ने सफाई कर्मचारी संघ के प्रंातीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने ज्ञापन सौपकर पुरानी पेंशन बहाली, अधिकारियों के निजी कार्य में लगाए सफाई कर्मियों को उनके मूल पद पर तैनाती की मांग की।
इस दौरान अनिल वाल्मीकि, विमल कुमार, रागिनी देवी, बबिता, राजू बाल्मीकि, राहुल आदि मौजूद रहे। इसके बाद आयोग के सदस्य सिरसागंज का रूख कर गए।
INA NEWS DESK
कोई टिप्पणी नहीं