अर्जुन विश्वकर्मा, संवाददाता : प्रयागराज
भदोही : डेगुरपुर धनतुलसी घाट पर पक्का पुल निर्माण के लिए सात दिवसीय धरने पर बैठे कोनिया क्षेत्र वासी आज सातवां दिन था जो की SDM को ज्ञापन दिए और SDM ने आश्वाशन भी दिए, इस ठंड में दिन रात लगातार कोनिया के लोग धरने पर सात दिन तक बैठे रहे
कोनिया वालो की मांग है अगर धनतुलसी घाट पर पक्का पुल क़ा निर्माण नही होता है तो वोट क़ा बहिष्कार करेगें और उनका कहना है BJP के कोई भी जनप्रतिनिधि नही आएअगर पक्का पुल क़ा निर्माण होता है तो यहा से इलाहाबाद मिर्जापुर मंध्यप्रदेश हर जगह जने आने में नजदीक हो जएगा, आज सातवां दिन था और SDM को ज्ञापन दिए जिसमे युवाशक्ति के अध्यक्ष पवन पंडित समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोनू यादव हेमंत विश्वकर्मा धर्मेन्द्र यादव श्रीनिवास पांडेय और बहुत अधिक संख्या में कोनिया वाले थे
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374