IND vs AUS: कोच लैंगर बोले- फिटनेस पास करने पर इस ऑलराउंडर का डेब्यू तय
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन फिट रहे तो एडिलेड में सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन फिट रहे तो एडिलेड में भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करेंगे. पिछले हफ्ते टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए के अभ्यास मैच के दौरान ग्रीन के सिर में चोट लगी थी. 21 साल के ऑलराउंडर ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह ने उनकी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया था, जिसे कैच लपकने के प्रयास में गेंद उनके हाथों से निकलकर उनके सिर के बाएं हिस्से में लग गई थी. इसके बाद ग्रीन को ‘कन्कशन’ के कारण तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर कर दिया गया था. कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'अगर वह फिटनेस टेस्ट में पास हो गए तो निश्चित रूप से खेलेंगे. हम सिर्फ कन्कशन प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं.' गुरुवार से एडिलेड में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा, जो दिन-रात का होगा
कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'अगर वह फिटनेस टेस्ट में पास हो गए तो निश्चित रूप से खेलेंगे. हम सिर्फ कन्कशन प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं.' गुरुवार से एडिलेड में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा, जो दिन-रात का होगा.
कोई टिप्पणी नहीं