
अस्पताल प्रशासन रोगियों को देर से अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र लाने का ठीकरा अभिभावकों पर फोड़ रहा है लेकिन हकीकत कुछ और है। बहराइच जिला अस्पताल में न तो संसाधन है न ही सुविधा है, जबकि ये देवीपाटन मंडल का मॉडल अस्पताल है। हालत ये है कि यहां पीआईसीयू में एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती हैं।
बहराइच जिला अस्पताल में गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर के अलावा नेपाल के भी रोगी पहुंचते हैं। अभी तक जिला अस्पताल 201 बेड का था। हाल ही में 100 बेड की बढ़ोतरी हुई है लेकिन अब तक 100 बेड पर रोगियों को भर्ती करने के लिए सुविधाएं और संसाधन अस्पताल प्रशासन नहीं जुटा सका है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374