पांच रोजा उर्से शाह जी का पांचवे व आखरी दिन समापन
पीलीभीत:जनपद में चल रहे पांच रोजा उर्से शाहजी का आज आखरी व पाँचवें दिन कुल की रस्म के साथ समापन हो गया। दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत मुन्ने मियाँ शेरी ने लोगों व मुल्क की बेहतरी के दुआ फरमाई। इसी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया।
जनपद पीलीभीत में हज़रत शाहजी मियाँ रहमतुल्लाह अलैह का 115 वाँ उर्स मनाया जा रहा था। जिसका आज पांचवें व आखरी दिन कुल की रस्म के साथ समापन हो गया। उर्से शाहज़ी में प्रदेश,देश व विदेश के मुरीद, हज़रत की दरगाह पर हाजरी देने आते हैं। इस बार भी देश -विदेश से हजारों की संख्या में ज़ायरीन जनपद में हज़रत की दरगाह पर हाजरी देने के लिये आए हुए हैं।उर्स के चौथे दिन शुक्रवार की रात को चले मुशायरे में देश के कई मशहूर शायरों ने अपने-अपने कलाम पेश कर खिराज़े अकीदत पेश की। आखिर में दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत मुन्ने मियाँ शेरी ने लोगों व हिन्दुस्तान की तरक्की के लिए दुआ फरमाकर उर्स में आने बाले ज़ायरीनों का शुक्रिया अदा किया। बेहतर सुरक्षाव्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत का शुक्रिया अदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं