Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सपा सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना बंद, शासनादेश जारी


लखनऊ -  सपा सरकार की एक और योजना को भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है। अब वर्ष 2014-15 से चलन में न होने के कारण बेरोजगारी भत्ता योजना को समाप्त करने का फैसला लिया है।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने अपने घोषणा पत्र में नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करने के लिए 2012-13 में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के बजट में उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए टोकन मनी का प्रावधान किया गया था।



नई सरकार बनने पर कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने अप्रासंगिक योजनाओं को समाप्त करने के लिए सभी विभागों को पत्र जारी किया था। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन ने अपनी आख्या में कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना 2014-15 से प्रचलन में नहीं है।

वर्ष 2012-13 में भी इस योजना के लिए सिर्फ टोकन मनी का प्रावधान था। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्रा ने बताया कि अप्रासंगिक होने के कारण इस योजना को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments