Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सोशल मीडिया पर छाए मशहूर कवि-गीतकार गोपालदास


DESK - मशहूर गीतकार और कवि गोपालदास नीरजके निधन की खबरें जैसे ही वायरल हुईं पूरा सोशल मीडिया उन्हीं की बातें करने लगा। 

देर रात ट्विटर पर इंडिया में टॉप ट्रेंडिंग में गोपालदास नीरज का नाम आ गया।  कोई उनके गानों के बोल लिखकर तो कोई कविताओं की पंक्तियां लिखकर उन्हें याद कर रहा था। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर नीरज के वीडियो, तस्वीरें, गीत खूब शेयर हुए।


डॉ. कुमार विश्वास जैसे तमाम बड़े कवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी डीपी में उनको स्थान दिया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोपाल दास नीरज के निधन पर ट्विट करते हुए लिखा कि साहित्य जगत को जो हानि हुई है उसकी भरपाई होना कठिन है। नीरज जी ने अपनी काव्य रचनाओं से हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया। उन्हें भावनाओं और अनुभूतियों को व्यक्त करने में दक्षता हासिल थी। हिंदी फिल्मों के लिए नीरज जी द्वारा लिखे गए गीत आज भी लोकप्रिय हैं।  

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गोपाल दास नीरज की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि महान कवि गोपालदास नीरज के महाप्रयाण पर अश्रुपूर्ण श्रद्दांजलि! उनके अमर गीत हमेशा- हमेशा हमारी स्मृतियों में गूंजते रहेंगे। 

मुनव्वर राना ने नीरज के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- वो जा रहा है घर से जनाजा बुजुर्ग का, आंगन में एक दरख्त पुराना नहीं रहा।


Post a Comment

0 Comments