Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आज का इतिहास : 11 जुलाई


देश और दुनिया के इतिहास में 11 जुलाई कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

1346: लक्जेमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया.

1673: नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संधि पर हस्ताक्षर.

1960: भारतीय फिल्म अभिनेता कुमार गौरव का जन्म हुआ.

1979: अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी. 

यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी थी. इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा.

1987: दुनिया की आबादी ने पांच अरब का आंकड़ा पर कर लिया. संयुक्त राष्ट्र ने 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

1995: बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार किया गया

Post a Comment

0 Comments