Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

थाने में थाना प्रभारी नें खुद को गोली से उड़ाया | INA NEWS

जालौन : कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद उरई रेफर किया गया है।

गोली चलने की आवाज सुनकर उनके हमराही तत्काल थाने पर बने आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को खून से लथपथ देखा। हमराहियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचाया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया। उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही जालौन की पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

INA NEWS TV

Post a Comment

0 Comments