आगरा : आगरा के थाना हरीपर्वत के सोंठ की मंडी स्थित विजय कुंज में जूते-चप्पल की रबड़शीट बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई।
एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि घटना के बाद जब दमकलकर्मी पहुंचे तो देखा कि बिजली की लाइन चालू है। ऐसे में पानी डालने पर करंट फैलने की आशंका थी। इसको देखते हुए टोरंट को संदेश भेजा गया कि बिजली काट दी जाए क्योंकि फैक्टरी के पास ही उसका जंक्शन बाक्स भी लगा हुआ था। मैसेज करने के बावजूद लाइन बंद नहीं की गई। इस वजह से दो धमाके भी हुए।
कोई रिस्पांस न आने पर टीम आग बुझाने में जुट गई। आधा घंटे बाद बिजली को बंद किया गया। आग में एक बाइक व एक स्कूटर भी जल गया।
गनीमत आसपास नहीं रह रहे थे लोग


0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374