कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एनएच-दो हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार मामा–भांजे और एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हैलट भेजा। वहां डॉक्टरों ने मामा-भांजे को मृत घोषित कर दिया। त्योहार पर एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया।
हादसा इतना जबरदस्त था, कि कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जरौली फेस-दो निवासी अनुराग मिश्रा उर्फ गोपाल (28) सोलर पैनल लगाने का ठेकेदार था। पिता रामकिशोर ने बताया कि कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के मोहाना गांव निवासी ओमदीप मिश्रा (30), अनुराग का भांजा था। ओमदीप बिजली विभाग में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर थे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374