Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में साइबर क्राइम थाने को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पीड़ित को खाते में रुपये वापस कराए गए।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी ज्ञान प्रकाश ने गत छह अक्तूबर को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि वह अपने बेटे का इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला कराने चाहते थे। इसी दौरान उनकी नजर सोशल मीडिया में प्रसारित एक विज्ञापन पर पड़ी, जिसमें प्रतिष्ठित कॉलेज में मैनेजमेंट व एनआरआई कोटा से सीधे दाखिले का दावा किया गया था।विज्ञापन पर दिए नंबरों पर संपर्क किया तो उसे एडमिशन फॉर्म सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। दाखिले के नाम पर दो किश्तों में कुल 10 लाख रुपये लिए गए और इसके बाद से आरोपी का नंबर बंद हो गया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374