ब्रज मंडल के गोवर्धन तीर्थ का द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने मान बढ़ाया था। यहां भगवान श्रीकृष्ण के मन से उत्पन्न पतित पावनी मानसी गंगा है। राधाकुंड में राधा-श्याम कुंड का अनूठा संगम है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े कुसुम वन सरोवर, गोविंद कुंड आदि धार्मिक स्थल हैं। आस्था का सैलाब मुड़िया मेला में शुरू हो गया है। आस्था के समुद्र में लाखों नहीं, बल्कि दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रशासन ने मेला की तैयारियों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कुंड व सरोवर की बैरिकेडिंग करा दी है।
मुड़िया मेला में चल रहे सेवा शिविर प्याऊ एवं भंडारों में प्लास्टिक के प्रयोग पर डीएम सीपी सिंह नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग कर पुण्य से ज्यादा पाप कमा रहे हैं। शनिवार दोपहर डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार ने अमले के साथ रिक्शा से परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। राधाकुंड परिक्रमा मार्ग की शुरुआत में एक प्याऊ पर प्लास्टिक के ग्लासों का प्रयोग होते देख, डीएम उतरे और संचालक को जमकर फटकार लगाई।
प्लास्टिक के प्रयोग पर प्याऊ संचालकों को लगाई फटकार
मुड़िया मेला में चल रहे सेवा शिविर प्याऊ एवं भंडारों में प्लास्टिक के प्रयोग पर डीएम सीपी सिंह नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग कर पुण्य से ज्यादा पाप कमा रहे हैं। शनिवार दोपहर डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार ने अमले के साथ रिक्शा से परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। राधाकुंड परिक्रमा मार्ग की शुरुआत में एक प्याऊ पर प्लास्टिक के ग्लासों का प्रयोग होते देख, डीएम उतरे और संचालक को जमकर फटकार लगाई।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374