मुजफ्फरनगर : यूपी के मुजफ्फरनगर में दो नाबालिग चचेरी बहनों से गांव के ही दो युवकों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने दोनों बहनों को धमका कर बुलाया और गांव से बाहर एक सूअर फार्म में ले जाकर तमंचे की नोंक पर दोनों किशोरियों के साथ बारी-बारी से रेप किया।
रेप करने के बाद आरोपी दोनों किशोरियों को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के देर रात दोनों किशोरियां बदहवास हाल में रोड पर घूमती दिखीं तो पुलिस उन्हें थाने ले आई। सूचना पर परिजन भी थाने पहुंचे तो किशोरियों ने पूरी कहानी बताई।
किशोरियों के परिजनों की ओर से आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। दोनों लड़कियों का मेडिकल कराया गया है।
बुढाना कोतवाली क्षेत्र की दो नाबालिग चचेरी बहनें (दोनों 15 वर्ष उम्र) गांव के प्रदीप उर्फ बाबू (20) और गौरव (21) से पूर्व से परिचित हैं और दोनों बहनों की दोनों युवकों से फ़ोन पर बात होती थी
एक किशोरी ने बताया- 24 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे एक आरोपी ने फोन करके धमकी दी कि मिलने आओ नहीं तो तुम्हारे माता-पिता को जान से मार देंगे।
लड़कियां मिलने पहुंचीं तो आरोपी उन्हें गांव के बाहर जंगल में स्थित एक सूअर फार्म में ले गए। जहां तमंचा सटाकर कहा-चुपचाप लेट जाओ, वरना गोली चला देंगे। इसके बाद दोनों ने तमंचे की नोंक पर किशोरियों के साथ गैंगरेप किया।
एक लड़की के साथ प्रदीप और दूसरी के साथ गौरव ने दुष्कर्म किया। रेप करने के बाद जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए। जाते-जाते धमकाया कि अगर पुलिस को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374