Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आज से सिर्फ 50 बार ही चेक कर पाएंगे बैलेंस, ज्यादा बार देखने पर लगेगा चार्ज | INA NEWS

उदय सिंह यादव : संपादक 

INA NEWS DESK
: हर महीने की पहली तारीख से कई नियमों में बदलाव होता है। आज अगस्त माह की पहली तारीख से भी ऐसे ही कई नियमों में हुआ बदलाव लागू होगा।

इनमें यूपीआई बैलेंस चेक, ऑटोपे लेनदेन की टाइमिंग, बैंकिंग संशोधन कानून, अमेरिकी टैरिफ के लागू होने सहित कई नियम शामिल हैं, जो आज से लागू हो रहे हैं। 

आइये जानते हैं ऐसे बदलावों के बारे में जो आपकी जेब पर असर डालेंगे

UPI, फ़ोन पे या अन्य एप्प से अब एक दिन में सिर्फ 50 बार ही चेक कर पाएंगे बैलेंस

यूपीआई में एक अगस्त से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब आप एक दिन में केवल 50 बार बैलेंस चेक कर पाएंगे। बैंक खातों की सूची सिर्फ 25 बार ही देख पाएंगे। इससे ज्यादा ऐसा करने पर अब आपको 1 से 10 रूपये तक का चार्ज पे करना होगा 

ऑटोपे लेनदेन के समय में भी बदलाव

किस्त, म्यूचुअल फंड एसआईपी और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बार-बार होने वाले यूपीआई ऑटोपे लेनदेन अब सिर्फ गैर व्यस्त समय में ही पूरे किए जाएंगे। 

ऑटोपे लेनदेन का समय सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद होगा। 

दूसरी OTP में 3 मिनट का करना होगा इंतजार

आपका यूपीआई भुगतान असफल हो जाता है तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए सिर्फ तीन मौके मिलेंगे, हर कोशिश के बीच 90 सेकंड का इंतजार करना होगा। यानी कि अगर आपका एक ओटीपी गलत हो जाता है या लेट हो जाता है तो आपको 3 मिनट बाद ओटीपी के लिए ट्राई करना होगा

Post a Comment

0 Comments