Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सोनभद्र में पशु तस्करों से मुठभेड़, पांच बदमाश गिरफ्तार - INA NEWS

सोनभद्र : सोनभद्र के कोन और रामपुर बरकोनिया थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात मुठभेड़ के बाद पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 39 पशु भी मुक्त कराए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर को गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रात करीब 2:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर चकरिया बॉर्डर के जंगल के रास्ते से पशुओं को बिहार-झारखंड ले जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना कोन और थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देख तस्करों ने भागने की कोशिश की और उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 

घायल तस्कर की पहचान मांची थाना क्षेत्र के पनौरा निवासी कुर्बान अली के रूप में हुई। उसके चार अन्य साथी मांची के सोहदार निवासी रामाधार, राजदेव, वीरभान और मुन्ना अगरिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 39 पशुओं को मुक्त कराते हुए पुलिस ने 01 तमंचा, कारतूस भी बरामद किया, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि तस्करों के खिलाफ थाना कोन में गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस टीम में कोन एसओ गोपाल जी गुप्ता, रामपुर बरकोनिया एसओ कमलनयन दुबे, बागेसोती चौकी प्रभारी वंश नारायण राय, चकरिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, पोखरिया चौकी प्रभारी राहुल पाण्डेय, चौकी प्रभारी चांचीकला हवलदार पाल आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments