प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार स्थित मां मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में काम करने वाली युवती की मौत का रविवार को खुलासा करते हुए चिकित्सक, मैनेजर समेत वार्डबॉय को जेल भेजा। आरोपी वार्ड बॉय के शादी से मना करने से क्षुब्ध होकर युवती ने जहर खाकर जान देने की बात सामने आई है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक, वैज्ञानिक, साइबर व फॉरेंसिक टीम की मदद ली।
रानीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती हॉस्पिटल में चार वर्षों से काम करती थी। अस्पताल में कौलापुर नंदपट्टी का रहने वाला शहबाज भी दो वर्षों से वार्डबॉय का काम करता था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में काम करने वाली युवती की 27 मार्च को मौत हो गई। दूसरे दिन मृतका की मां की तहरीर के आधार पर अस्पताल संचालक समेत छह लोगों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सीओ पट्टी को विवेचना दी गई थी।
घटना का खुलासा करने के लिए रानीगंज थानाध्यक्ष के साथ ही स्वाट टीम प्रभारी सुनील यादव समेत अन्य टीमों को लगाया गया था। विवेचना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, वैज्ञानिक समेत अन्य साक्ष्यों को संकलित करते हुए मुख्य आरोपी शहबाज को पकड़ा गया। पूछताछ में शहबाज ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया कि शादी का झांसा देकर मृतका से कई बार शारीरिक संबंध बनाया था। वह उस पर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी।
27 मार्च को शादी से मना करने पर ड्यूटी के दौरान मृतका ने जहर खा लिया। साथियों की मदद से उपचार करने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस से बचने के लिए सहयोगियों ने अस्पताल से साक्ष्य मिटाए थे। मुख्य आरोपी की मदद करते हुए प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के खाई निवासी डॉ. अमित कुमार पांडेय उर्फ धीरज और अस्पताल मैनेजर हुसैनपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील यादव ने साक्ष्य मिटाए थे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374