हाथरस : सिकंदराराऊ में एटा हाईवे पर ग्राम टोली के निकट 30 मार्च की रात्रि करीब 9:30 बजे एटा की तरफ जा रही बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एटा निवासी बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक के शरीर के ऊपर से किसी बड़े वाहन का पहिया निकल गया, जिससे उसका शरीर दो भागों में विभाजित हो गया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर रात्रि में ही हाथरस के पोस्टमार्टम गृह पर भेज दिया। रात्रि करीब 9:30 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक दुर्घटना में घायल होकर सड़क पर पड़े तड़प रहे हैं। मौके पर जाकर देखा गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी। मरने वाले सत्यम (25) पुत्र पंकज सोलंकी निवासी आनंदपुरी और अनिल चौहान (28) पुत्र रक्षपाल चौहान निवासी शांति नगर एटा थे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374