सुल्तानपुर : कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार में बुधवार रात अज्ञात वाहन ने घर के सामने सड़क पार कर रहे चचेरे भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया।
लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित हनुमानगंज बाजार में बुधवार रात करीब आठ बजे चचेरे भाई मोहम्मद फैज (16) व मोहम्मद जैद (18) घर के सामने से पैदल सड़क पार कर रहे थे। अचानक दोनों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से शव हटाने तक हाईवे पर आवागमन बंद रहा। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374