प्रयागराज : नए साल को लेकर महाकुंभ मेला में मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। गलत इरादों को लेकर यहां कोई भी प्रवेश न कर सके, इसके लिए जिला प्रवेश के दौरान हर एक व्यक्ति की चेकिंग का इंतजाम किया गया है। सबसे जरूरी बात ये है कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मेला क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा।
महाकुंभ मेले में देश-विदेश से 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और हाईटेक किया जा रहा है। नए साल को लेकर महाकुंभ की पुलिस अलर्ट मोड पर है। विशेष तौर पर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाकुंभ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र मुस्तैद किया गया है। जिससे एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। यही नहीं, है। इनका काम किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल बनाकर सेफ्टी ऑपरेशन को मजबूती से लागू करना है। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
एसएसपी के अनुसार, पीएम और सीएम का विशेष फोकस इस बार डिजिटल महाकुंभ पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एआई कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया है। यही नहीं ड्रोन, एंटी ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन अपने स्तर पर अलग अलग मोर्चे पर तैनात किए गए हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है। इसी के मद्देनजर साइबर पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था में सबसे काबिल पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
यूपी पुलिस धमकियाें व खतरों से निपटना बखूबी जानती है: अमिताभ यश
महाकुंभ को लेकर धमकी देने वालों को एडीजी कानून व्यवस्था व एसटीएफ अमिताभ यश ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि धमकियों व खतरों से निपटना यूपी पुलिस अच्छे से जानती है। खुफिया जानकारी के लिए केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। यूपी पुलिस ऐसी धमकियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374