Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

लखनऊ : जेठ का पहला बड़ा मंगल आज, मंदिरों में सुबह से बजरंग बली के जयकारे, गली-गली में लगे भंडारे

लखनऊ : बजरंग बली को समर्पित पहला बड़ा मंगल आज है। राम भक्त हनुमान के मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं। खासकर लखनऊ में इसका विशेष महत्व है और यह भव्य पर्व के रूप में मनाया भी जाता है। सोमवार रात 12 बजे से ही दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। हनुमान सेतु मंदिर में रात 12 बजे बजरंग बली की आरती हुई और बड़ी संख्या में भक्तों ने अपने आराध्य देव के दर्शन किए।

वहीं अलीगंज का नया हनुमान मंदिर तो दोपहर तीन बजे से ही खुल गया। झूले लगने शुरू हो गए थे। मंदिर परिसर में भक्तों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। रात 12 बजे दंडवत करते भक्तों ने महावीर के दरबार में हाजिरी लगाई। 

हनुमान सेतु मंदिर की साज-सजावट पूरी हो गई और सोमवार रात 12 बजे ही मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंगलवार को रात 12 बजे तक बाबा के दर्शन होंगे। मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी चंद्रकांत द्विवेदी का कहना है कि प्रवेश परिक्रमा पथ से होगा। हनुमान सेतु मंदिर आने वालों के लिए बीरबल साहनी मार्ग स्थित उत्तरायणी मेला स्थल, कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज के गेट नंबर 2 पर चार पहिया वाहन के लिए और परिसर में स्वीमिंग पुल के पास दोपहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है।

अलीगंज नया हनुमान मंदिर : लगेगा बाल भोग, दोपहर में भंडारा, शाम को शर्बत वितरण


अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव सेवानिवृत्त आईपीएस राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि हर वर्ष की तरह सुबह से रात तक आयोजन होंगे। सोमवार दोपहर तीन बजे से ही मंदिर खुल गया, फिर बंद नहीं हुआ। मान्यता है कि 400 वर्ष पुराना है यह मंदिर। कार्यालय अधीक्षक राकेश दीक्षित ने बताया कि सुबह बजरंग बली को हलवा-पूड़ी का बाल भोग लगेगा। दोपहर में भंडारा होगा, जो चार बजे तक चलेगा। इसके बाद शर्बत वितरण होगा।

Post a Comment

0 Comments