Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

हंडिया थाना क्षेत्र के हाईवे के ओवरब्रिज पर टूरिस्ट बस और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 25 घायल

प्रयागराज : हंडिया थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज पर बृहस्पतिवार को तड़के तीन बजे टूरिस्ट बस और डीसीएम की हुई आमने सामने भिड़ंत में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। 

हादसे में दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल पास से सीएचसी हंडिया में भर्ती कराया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हंडिया और बरौत के बीच हाईवे पर बने ओवर ब्रिज के ज्वाइंट में गड़बड़ी आ जाने के कारण आवागमन वन वे कर दिया गया है। इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। जब से ब्रिज का निर्माण हुआ है तब से किसी न किसी ब्रिज की मरम्मत चल ही रही है। इसकी वजह से एक लेन से ही दोनों तरफ की गाड़ियां गुजरती हैं। इसके चलते इस इलाके में हादसे होना सामान्य बात हो गई है।

Post a Comment

0 Comments