प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका में रैली करेंगे। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री डीडीए पार्क का दौरा करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे द्वारका सेक्टर-14 के वेगास मॉल के सामने लोगों को संबोधित करेंगे।
रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात को इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, डीएक्सआर से गोल्फ कोर्स रोड पर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि डायवर्ट किया जाएगा। लोगों से द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से पीपल चौक तक वेगास मॉल, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक जाने से बचने के लिए कहा गया है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374