उदय सिंह यादव, संपादक
उत्तर प्रदेश के आगरा में भूमाफिया सुशील कुमार गोयल को 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
उसके विरुद्ध थाना रकाबगंज में धोखाधड़ी करके पैसा हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इसी मुकदमे में कार्रवाई की है।
24 अक्तूबर 2022 को कोर्ट के आदेश पर प्रॉपर्टी डीलर यासीन अब्बास ने मुकदमा दर्ज कराया था।
शास्त्रीपुरम सब सेक्टर ई-1 में 293 वर्ग गज के एक प्लान का 26.95 लाख रुपये में सौदा हुआ था। सुशील गोयल ने रीना देवी पत्नी तेजपाल के नाम एग्रीमेंट किया।
25 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्मय ये लिए। उसके बाद बैनामा नहीं किया। एडीए की एनओसी और नक्शा देने के लिए कहा था। वह नहीं दिया।
छानबीन में पता चला कि उक्त जमीन का एडीए ने अधिग्रहण किया था। सुशील गोयल ने मुआवजा लिया था। उक्त भूखंड पर उनका कोई मालिकाना हक नहीं था। इसके बावजूद जमीन का एग्रीमेंट कर दिया। रुपये वापस मांगने पर गालियां दीं। जान से मारने की धमकी दी।
यासीन ने दर्ज कराए मुकदमे में सुशील कुमार गोयल उसके बेटे संदीप गोयल, सचिन गोयल और पत्नी सीमा गोयल को नामजद किया गया था।
इसी मामले में एडीए ने भी शाहगंज थाने में सुशील कुमार गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374