संगम तट पर स्थित देवरहा बाबा तपोस्थली पर श्रीराम नाम की ज्योति कई वर्षों से लगातार जल रही है। चाहे भीषण बाढ़ हो या रेतिला मैदान इस अखंड ज्योति की लौ आज तक कम नहीं हुई है। शास्त्री पुल से गुजरने वाले लोग इसका दर्शन करते हुए जाते हैं। साथ ही माघ मेले में पहुंचने वाले भक्त भी इसके दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
आश्रम के पीठाधीश्वर चाहे गर्मी हो या बरसात या फिर बाढ़ की स्थिति व अमर ज्योति को कभी बुझने नहीं देते। लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर इस अमर ज्योति के लिए विशेष मंच भी बनाया गया है जिसमें स्थिति अमर ज्योति निरंतर कई सालों से जलती आ रही है। देवराहा बाबा आश्रम की तरफ से इसकी स्थापना की गई थी जो आज तक निरंतर अविरल रूप से जल रही है।सुबह शाम इस आश्रम से जुड़े पुजारी राम दास नाव में बैठकर इस अमर ज्योति की आरती करने को आते हैं। साथ ही सुबह शाम इसमें शुद्ध देसी घी भी डाला जाता है, ताकि यह ज्योति निरंतर चलती रहे। मचान वाले बाबा रामदास कहते हैं कि रामनाम की यह अखंड ज्योति मानवता की रक्षा और सामाजिक हित के लिए प्रज्ज्वलित की गई थी जो आज भी जल रही है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374