नई दिल्ली : उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर मौसम एक बार फिर से मेहरबान हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। दो घंटे की बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी सड़कों पर भर गया।
सड़कों पर पानी भरने की वजह से जाम लग गया है। दिल्ली के मुंडका इलाके में बारिश की वजह से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
काले बादलों के साथ हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस दौरान दिन में घने बादल छाने की वजह से अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को दिन में ही लाइटें जलानी पड़ गई। बारिश के चलते कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374