प्रयागराज : बुधवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ट्रक में फंसकर बाइक 16 किलोमीटर तक घसिटती रही। डीजल खत्म होने के बाद ट्रक खड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक चालक ने बताया कि पिटाई और पकड़े जाने के डर से हादसे के बाद वह ट्रक लेकर भागने लगा था। जिससे रास्ते में दुर्घटनाएं होती गईं। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
फूलपुर में बुधवार शाम करीब 9:15 बजे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने इफको पुलिस चौकी के पास बाइक सवार ओम प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल निवासी दल्लूकापूरा मुंगराबादशाहपुर जौनपुर एवं अमित कुमार (24) पुत्र फौजदार निवासी जरौना बरसठी जनपद जौनपुर को रौंद दिया। हादसे में ओम प्रकाश की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक ट्रक में फस गई। जिसे ट्रक चालक लेकर भागने लगा। घिसटते हुए बाइक का आधा हिस्सा करीब डेढ़ किमी दूर फूलपुर नहर की पुलिया पर गिर गया।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374