शाहजहांपुर : निगोही थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। गांव खिरिया पूर्वी निवासी रोजगार सेवक राजकुमार सिंह की बेटी अंजलि (15) पुलिया से फिसलकर नाले में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
अंजलि निगोही कस्बे के एक विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे वह कोचिंग जा रही थी। गांव के बाहर पुलिया पर कैमुआ नाला बहता है। पुलिया नीची होने के कारण पानी की धार तेजी से चलती है। अंजलि इसी पुलिया से पैदल निकल रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई। तेज धार होने के कारण वह बहकर पुलिया के नीचे पहुंच गई।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374