भरतपुर : बुधवार तड़के राजस्थान के भरतपुर जिले में एक ट्रेलर ने उनकी बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे गुजरात के ग्यारह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी जब सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई।
बस लखनपुर इलाके में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी थी तभी पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि पांच पुरुषों और छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उनकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और मधुबेन – अरविंद की पत्नी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वे गुजरात के भाव नगर के दिहोर के रहने वाले थे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374