लखनऊ : सावन के दिन जैसे-जैसे खत्म हो रहे हैं, बारिश तेज होती जा रही है। प्रदेशभर में मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को जारी रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार को भी बरसात होगी।
शुक्रवार से बारिश में कमी आना शुरू होगा। वहीं बीते 24 घंटे में लखीमपुर खीरी में 224 मिमी बरसात रिकार्ड हुई। सीतापुर, आगरा और एटा में 200 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। कानपुर, बरेली, बदायूं और अयोध्या समेत कई इलाकों में 180 मिमी बरसात हुई। लखनऊ में 53 मिमी के आसपास बरसात रिकार्ड हुई। लगातार बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे रहा।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374