उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर ऑटो और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा-शिकोहाबाद मार्ग की है। यहां मां अंजनी स्कूल के समीप जसराना की तरफ से आ रही कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ऑटो में बेठी सवारियां उछलकर दूर सकड़क पर गिरीं। घटना देख लोगों की भीड़ लग गई।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। यहां हालत नाजुक होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां चालक अजय कुमार (16), महिला रिंकी (35) और एक युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इसके अलावा दो सगे भाई कीमत (16) और किश्मत (18) व युवती मुन्नी चौहान की नाजुक हालत में इलाज चल रहा है। खबर पाकर सभी के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। हादसे में कार चालक मौका पाकर भाग गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374