टूंडला : करोड़ों की प्रॉपटी के लालच में सगे जीजा व उसके भाइयों ने मिलकर इकलौते साले की हत्या को अंजाम दिया। सर्विलांस, फील्ड व पुलिस की टीमों ने छात्र की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त तमंचे-कारतूस, बाइक, कार व हवाई जहाज की टिकटें बरामद की हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपी भाइयों को जेल भेजा है।
आगरा के थाना ताजगंज अंतर्गत महुआ खेड़ा निवासी धर्मवीर यादव (20) की शनिवार रात उसकी थार गाड़ी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव गाड़ी में चालक की बगल वाली सीट पर खून से लथपथ सीट बेल्ट के साथ मिला था। उसके सिर में गोली मारी गई थी। घटना के बाद पहुंची फील्ड, सर्विलांस व पुलिस टीम को अहम सुराग मिले थे। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल की लोकेशन से सुराग पुख्ता हो गए थे। पुलिस टीमें कड़ियों को जोड़ते हुए हत्यारोपी राजेश यादव व उसके छोटे भाई अक्षय यादव निवासी लांघई थाना नगला सिंघी, फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया।
पहले तो गिरफ्तार आरोपी बहाने करने लगे। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वे टूट गए तथा हत्या का इकबाल करते हुए धर्मवीर की करोड़ों की प्रॉपटी व पैसा के लालच में हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर झांड़ियों से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे, बाइक, कार व हवाई जहाज की एक टिकट बरामद की है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि राजेश व अक्षय को हत्या व योगेश को सहयोग करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इस तरह रची छात्र की हत्या की कहानी
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी राजेश ने बताया कि उसके छोटे भाई योगेश व अक्षय फौज में हैं। योगेश के इकलौते साले धर्मवीर के हिस्से में जो जमीन हैं, वह काफी कीमती है। उसकी बड़ी बहन उमा उसके छोटे भाई योगेश के लिए ब्याही है। छोटी बहन शशी की शादी की बात उसके सबसे छोटे भाई अक्षय से चल रही थी। इसको लेकर कुछ समय पूर्व उन्होंने योजना बनाई कि अगर इकलौते साले धर्मवीर की हत्या कर दी जाए तो उसके बाद सारी जमीन व पैसा हमारे घर में आ जाएगा। इसलिए हम तीनों भाइयो ने मिलकर योजना बनाई की धर्मवीर को बहाने से बुलाकर जंगल में उसकी हत्या कर देंगे।
योजना के अनुसार अक्षय रात को भोपाल से बिना टिकट ट्रेन से आगरा आएगा, जहां वह पहले से पहुंच जाएगा। अक्षय को गांव छोड़ने के बहाने धर्मवीर अपनी गाड़ी लेकर आएगा और उसकी हत्या अपने गांव के रास्ते में कर दी जाएगी।
अक्षय घटना के बाद वापस अपनी यूनिट में पहुंच जाएगा और आरोपी बच जाएंगे। योजना के तहत वह बाइक लेकर रात में आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गया। जहां अक्षय तथा उसे लेने योगेश का साला अपनी थार गाड़ी लेकर पहुंच गया। गाड़ी को अक्षय चला रहा था। बगल वाली सीट पर धर्मवीर सीट बेल्ट लगाकर बैठा था। रास्ते में पेशाब करने के बहाने ग्वारई रोड पर अक्षय ने गाड़ी रोकी तथा उतर गया। धर्मवीर मोबाइल चला रहा था तभी मौका पाकर उसने धर्मवीर की साइड की खिड़की खोली तथा पीछे हट गया। वहीं चालक साइड की खिड़की से अक्षय ने तमंचे से धर्मवीर पर गोली चलाई जो उसके माथे पर लगी। धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद योजना के तहत अक्षय को बाइक पर बैठाकर टूंडला ले गया। यहां पार्किंग में खड़ी अपनी अपाचे से दिल्ली पहुंच गया तथा वहां से हवाई जहाज से मुंबई होते हुए भोपाल पहुंच गया।
रिश्ते किए कलंकित, पहुंचे सलाखाें के पीछे
फौजी भाइयों व उनके बड़े भाई ने मिलकर साले की हत्या करते हुए रिश्तों को तो कलंकित किया ही। इसके साथ ही जिस लालच में हत्या जैसा जघन्य अपराध किया वह दौलत भी नहीं मिली। इतना ही नहीं जिस नौकरी पर हर भारतीय फक्र करता है उसे भी खोना पड़ेगा। अब पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे काटेंगे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374