पुलिस प्रशासन के साथ सड़क उत्तरी एसपीओ पुलिस मित्र की टीम कराया मोहर्रम जुलूस को सकुशल संपन्न।
प्रयागराज : उपजिला अधिकारी करछना उपयुक्त यमुना नगर एसीपी करछना प्रभारी निरीक्षक नैनी एवं समस्त चौकी प्रभारी के दिशा निर्देश पर एसपीओ पुलिस मित्र टीम के प्रभारी अभय राज सिंह के निर्देश पर एसपीओ टीम के उप प्रभारी परवेज अहमद की अगुवाई में एसपीओ टीम भीड़ नियंत्रण ट्रैफिक व्यवस्था में मुस्तैदी मौजूद रहे ।
प्रयागराज नैनी माहे मोहर्रम की, दसवीं को चक फैजुल्ला व जेल रोड की मेहंदी उठाई गई मेहंदी को बड़े उम्दा तरीके से सजाया गया माली ने फूलों की मीनाकारी से जो रंग भरा है काबिले तारीफ है। या अली या हुसैन नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर बा बुलंद आवाज के साथ मेहंदी उठाई गई। स्टेशन रोड डाकखाना जेल रोड चकदोदी अरैल मोड पुरा फातेमोहमद उत्तरी लोकपुर कर्बला या अली या हुसैन का नारा बुलंद होता रहा लंगर होता रहा लोग जियारत करते रहे औरतों ने मन्नत मांगी बच्चों को बोसा कराया ।
वार्ड नंबर 20 के पार्षद राकेश जायसवाल भी जुलूस के साथ सामिल रहे। विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ पुलिस मित्र की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मोहर्रम के जुलूस को सुचारू रूप से संपन्न कराने में एसपीओ पुलिस मित्र की टीम मुख्य भूमिका निभाई।
संपन्न कराने में मुख्य रूप से उपस्थित रहे एसपीओ पुलिस मित्र टीम के प्रभारी अभय राज सिंह उप प्रभारी परवेज अहमद जनसंपर्क अधिकारी शेख़ लियाकत अली संगठन सचिव रविन्द्र सिंह थाना कमेटी प्रभारी रवि मिश्रा सीनियर एरिया इंचार्ज रामजी जयसवाल एवं सुशील शर्मा दीपक केसरवानी प्रदीप कुमार राजू वर्मा संजीव वर्मा मो,फिरोज इकराम उल्ला/ गुड्डू/विवेक पाल अरविंद कुमार सुरेंद्र गुप्ता मनीष रावत मयंक कुमार अश्वनी शर्मा मोहम्मद आरिफ शुभम प्रजापति रामजी रहमान विवेक पाल अरविंद अश्वनी शर्मा राजू वर्मा नौशाद दीपक जयसवाल दीपक केसरवानीआदि एसपीओ टीम के जवान जुलूस में तैनात रहे।
रिपोर्ट : अर्जुन प्रसाद - संवाददाता
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374