Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आगरा : ताज के 8 KM दायरे में नहीं उड़ सकेगा ड्रोन, कैच कर लेगी गन

आगरा : ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ताज के आठ किमी. दायरे में ड्रोन नहीं उड़ सकेंगे। चेन्नई की कंपनी ने ड्रोन कैचर गन बनाई है। इसकी क्षमता आठ किमी. दायरे में होगी। कंपनी ताजमहल पर ड्रोन कैचर गन का पहला डेमो दे चुकी है, दोबारा डेमाे जल्द हो सकता है।

ताजमहल के पीछे महताब बाग से अक्सर ड्रोन उड़ाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में विश्वदाय स्मारक की सुरक्षा को खतरा रहता है। ताज के दो किमी. दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक है। इससे निपटने के लिए चेन्नई की एक कंपनी ने पिछले दिनों ताजमहल पर ड्रोन कैचर गन का डेमाे किया था। पर्याप्त बैटरी बेकअप नहीं होने के कारण डेमो सफल नहीं हो सका। ऐसे में दोबारा डेमो होगा।

सीआईएसएफ कमाडेंट राहुल यादव ने बताया कि ड्रोन कैचर गन का दूसरा ट्रायल होगा। सफल रहा तो कैचर गन ताज के ऊपर उड़ने वाले ड्रोन को पकड़ लेगी। ड्रोन से ड्रोन को चलाने वाले का कंट्रोल खत्म हो जाएगा। फिर कैचर गन ही ड्रोन को कंट्रोल करेगी। कैचर गन की रेंज आठ किमी. बताई गई है।

Post a Comment

0 Comments