- उदय सिंह, ब्यूरो चीफ : लखनऊ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की लखनऊ एसटीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, एसटीएफ लखनऊ ने आर्मी के फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है,
विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी पर एसटीएफ इस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसटीएफ लखनऊ द्वारा छापा मारकर पीजीआई थाना क्षेत्र से सेना में भर्ती कराने के नाम पर अभ्यार्थियों का मेडिकल ले रहे फर्जी सैनिकों को हिरासत में लिया गया है, पकड़े गए चार अभियुक्तों में से एक वर्तमान में नागालैंड में फौज में सिपाही पद पर तैनात है, एक आर्मी से रिटायर हो चुका है, जबकि दो सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं को ठगते थे, पकड़े गए इन फर्जी अधिकारियों से सेना की मोहर, लेटर हेड, वर्दी , मोबाइल एवं अभ्यार्थियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं, पकड़े गए अभियुक्तों ने ठगी की बात स्वीकार की है,
एसटीएफ इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में अमित कुमार, पूर्व सैनिक, निवासी गाजीपुर, फर्जी कमांडो शुभम पटेल उर्फ कुनाल निवासी बांगरमऊ उन्नाव, रामबरन सिंह उर्फ राहुल निवासी फिरोजाबाद जो वर्तमान में नागालैंड में आर्मी में सिपाही एवं दिनेश कुमार, निवासी इटावा बताया है
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374