Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

चुनाव आयोग ने गोंडा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को हटाया

गोंडा - चुनाव आयोग ने गोंडा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को हटा दिया है। उनके स्थान पर आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार को तैनात किया गया है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर शाही पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया था कि जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही कैसरगंज से भाजपा सांसद बृृजभूषण शरण सिंह, गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और भाजपा के अन्य नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शाही सांसद बृृजभूषण शरण सिंह के रिश्ते में समधी लगते हैं।

वह सांसद के व्यक्तिगत निजी कार्यक्रम में शामिल रहते हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। साथ ही आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले आयोग फिरोजाबाद, कानपुर व बरेली के डीएम को भी बदल चुका है।

Post a Comment

0 Comments