Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने वाले वन विभाग के कर्मचारी निलंबित

फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने और एक मिल मालिक से घूस मांगने के आरोप में सोमवार को एक वन कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया. वन विभाग के कर्मचारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि वन संरक्षक के पद पर तैनात गुलशेर अहमद के एक वायरल वीडियो में वह एक आरा मशीन संचालक से पौने दो लाख रुपए रिश्वत मांगते और मना किए जाने पर उसके तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अत्यंत अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता दिख रहा है. 

उन्होंने बताया कि प्रभागीय वन अधिकारी से इस वीडियो की जांच कराए जाने पर आरोप सही पाया गया, जिसके बाद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. साथ ही विभागीय जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं

Post a Comment

0 Comments