पटाखा फैक्टरी में आग, 19 लोगों ने गंवाई जान
तमिलनाडु की पटाखा फैक्टरी में आग : अब तक 19 लोगों ने गंवाई जान, 33 का चल रहा इलाज
तमिलनाडु - तमिलनाडु के दक्षणी जिले सतूर के विरुधुनगर में शुक्रवार दोपहर को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस भीषण आग से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब तीन दर्जन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस ने बताया कि अचानकुलम गांव में स्थित फैक्ट्री में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब पटाखा बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था।
हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों के लिए तीन लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुख की इस घटना में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हैं वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
INA NEWS DESK
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374