Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Apple ​के सप्लायर विस्ट्रॉन के प्लांंट में तोड़फोड़ से उसे 52 करोड़ का नुकसान

 यह फैक्ट्री कर्नाटक के कोलार जिले के नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके चलते उन्होंने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया. कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित iPhone मैन्युफैक्चरिंग कारखाने में हुई तोड़फोड़ से ताइवानी कंपनी विस्ट्रॉन कॉर्प को करीब 52 करोड़ रुपये ($7.12 million) का नुकसान हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. विस्ट्रॉन ऐपल के लिए मोबाइल फोन बनाती है.  कंपनी ने पहले एफआईआर में यह दावा किया था ​कि उसे 444 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. लेकिन अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि कंपनी को सिर्फ 52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

 गौरतलब है कि यह फैक्ट्री कर्नाटक के कोलार जिले के नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके चलते उन्होंने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.  इस कंपनी की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने कांच के दरवाजे और कैबिन तोड़ डाले. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. कर्मचारियों ने फैक्ट्री में खड़े कुछ वाहनों को आग लगा दी और फैक्ट्री में पत्थरबाजी भी की. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई महीने से वेतन नहीं मिला. कंपनी बार-बार वेतन देने का आश्वासन देती रही, लेकिन उन्हें पैसे नहीं दिए गए. इससे उनका गुजारा मुश्किल हो गया है. ऐसे में कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने तोड़फोड़ कर डाली. कर्मचारी कामकाज के घंटे बेहतर करने की मांग भी कर रहे थे. मंगलवार को ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके प्रमुख उत्पादन कारखाने और वेयरहाउस को नुकसान नहीं पहुंचा है. कंपनी का कहना है कि प्लांट का कामकाज फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में विस्ट्रॉन के शेयर करीब 2.5 फीसदी टूट गये. 


Post a Comment

0 Comments