INA DESK : देश की राजधानी में दिल्ली वालों को खतरनाक स्मोक और विषैली हवाओं से निजात नहीं मिल पा रही है, आज सवेरे ही दिल्ली के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यू.एस.आई. 405 से 410 व 415 दर्ज किया गया
इसको गंभीर श्रेणी में माना जाता है, इसके अलावा दिल्ली की कई महत्वपूर्ण स्थानों में रोहिणी, द्वारका, आईटीओ, राजीव चौक पर बुरी स्थिति रही, दिल्ली - एनसीआर में रविवार से ही स्मोक की सफेद चादर लिपटी हुई है
दिल्ली में कल एवं आज सुबह कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता सूचना गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया , दिल्ली की हवा में जहर घुल रहा है, वायु प्रदूषण की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, राजधानी के अधिकतम इलाकों में क्यू.आई की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, स्थिति यह है कि रविवार कि सुबह से शाम तक Q.i बढ़ती रही
सोमवार सुबह होते होते Q.i में थोड़ा कमी आई लेकिन दोपहर को स्थिति बेहद खराब हो गई, राजधानी में हवा का स्तर दिन भर बेहद खराब श्रेडी में बना रहा, इस वजह से अधिकतम इलाकों में स्मोक की चादर छाई रही
हॉटस्पॉट मुंडका में Q.i 423, जहांगीरपुरी में 420 और बवाना में 426 रहा, यह गंभीर श्रेणियों
कहां कितना रहा एक्यूआई
ग्रेटर नोएडा 392
गाजियाबाद 379
नोएडा 362
फरीदाबाद 350
दिल्ली 349
गुरुग्राम 317
देेश में 5 सबसे प्रदूषित शहर
कलबुर्गी 453
ग्रेटर नोएडा 392
गाजियाबाद 379
बुलंदशहर 369
मेरठ 363
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374